MP PNST Counselling Document 2025: काउंसलिंग प्रकिया के लिए जरूरी दस्तावेजो की सूची, देखे पूरी जानकारी

MP PNST Counselling Document 2025: काउंसलिंग प्रकिया के लिए जरूरी दस्तावेजो की सूची, देखे पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश PNST या मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2025 की काउंसलिंग प्रकिया शुरू होने की तिथि जारी चुकी है। जिन छात्रों को काउंसलिंग का इंतजार बेसब्री से था अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। आपको बता दें कि नर्सिंग और पैरामेडिकल की पढ़ाई करने वाले इच्छुक छात्रों को अब बड़ी राहत मिलेगी है। काउंसलिंग की प्रक्रिया लगभग सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी तो आपको क्या करना होगा यह आपको हम नीचे बताने वाले है। तो इस लेख को पूरा पढ़े।

MP PNST Counselling 2025

मध्य प्रदेश PNST की परीक्षा पिछले कुछ महीने पहले पूरी हो चुकी है। अब छात्रों को अपनी काउंसलिंग प्रकिया का इंतजार है तो आपको बता दें काउंसलिंग की प्रकिया मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME) की आधिकारिक वेबसाइट dmempon.gov.in पूरी कराई जाएगी। यह काउंसलिंग पोर्टल परीक्षा परिणाम वाले पोर्टल से अलग है।

अनुमानित तौर पर वेबसाइट सितंबर 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में खोल दी जाएगी और तुरन्त काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया को 30 सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

MP PNST Counselling Document 2025 (जरूरी दस्तावेज)

Counselling शुरू होने से पहले छात्रों को अपना पूरा दस्तावेज़ सेट तैयार रखना होगा-

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • TSC एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • PNST आवेदन फॉर्म
  • PNST एडमिट कार्ड
  • PNST परिणाम कार्ड
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट

छात्रों को सलाह दी जाती है सभी असली दस्तावेज़ साथ लेकर जाए क्योंकि वेरीफिकेशन काउंसलिंग के दौरान किया जाएगा।MP PNST Counselling Document 2025

MP PNST काउंसलिंग में सीट आवंटन कैसे होगा?

जो दूसरे राज्य के छात्र है उनको सामान्य श्रेणी के तहत सीटों के लिए आवेदन करना होगा। पहले राउंड में एमपी के डोमिसाइल वाले छात्रों को सरकारी कॉलेजों में प्राथमिकता मिलेगी, जबकि अन्य राज्यों के छात्रों को दूसरी व राउंड में सीमित सीटें मिलेंगी। तो अपना डोमिसाइल या मूल निवास प्रमाण पत्र तैयार ज़रूर रखे।

इस वर्ष काउंसलिंग का समय कम रहने वाला है इसलिए छात्रों को जल्द से जल्द अपने दस्तावेज तैयार कर लेने चाहिए ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न आए।MP PNST Counselling Document 2025 काउंसलिंग के दौरान सभी छात्र सावधानी पूर्वक नियमों का पालन करें।

MP PNST Counselling Rank Admission 2025

आपको बता दें कि MP PNST में एडमिशन उन छात्रों का होगा जिनकी रैंक अच्छी है तो नीचे अपनी रैंक जरूर चेक कर ले-

Rankचयन %
1-50099%
501-150090%
1501-300075%
3001-500050%
5001-750025%
7501-1000010%

आपको बता दें कि यह एक अनुमानित Rank है जो कि अनुमानित तौर पर तैयार की गई थी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।वास्तविक चयन आधिकारिक परिणाम और सीट आवंटन पर निर्भर करेगा।

MP PNST काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे होगी?

  • सबसे पहले DME की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपना प्रोफाइल बनाना है।
  • प्रवेश परीक्षा और आवश्यक दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल इत्यादि वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद चॉइस फिलिंग करनी होगी – यानी अपनी पसंद के कॉलेज चुनें (सरकारी & प्राइवेट दोनों)MP PNST Counselling Document 2025
  • फिर मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगा।
  • अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करके उसमें दिए गए कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करनी होगी।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही एडमिशन कन्फर्म माना जाएगा।

MP PNST Cut Off View-

पिछले तीन सालों के MP PNST कट ऑफ की तुलना की तालिका इस प्रकार है:

सालGENOBCSCST
202380756560
202483776863
202585787065

यह तालिका पिछले वर्षों की कट ऑफ मार्क्स की तुलना दर्शाती है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कट ऑफ हर साल थोड़ा बढ़ रहा है। यह अनुमान लगाने में मदद करता है कि अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा में सफल होने के लिए किस स्तर के अंक प्राप्त करने होंगे।MP PNST Counselling Document 2025

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Aadhar Card Mobile Number Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले, घर बैठे देखे पूरी प्रोसेस

MP Abkari Constable Admit Card 2025: मध्य प्रदेश आबकारी कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करे, देखे पूरी जानकारी

Leave a Comment