MP PNST Counselling Update News: छात्रों का इंतजार खत्म काउंसलिंग प्रकिया शुरू, यहां जाने पूरी खबर

MP PNST Counselling Update News: छात्रों का इंतजार खत्म काउंसलिंग प्रकिया शुरू, यहां जाने पूरी खबर

मध्यप्रदेश PNST काउंसलिंग प्रकिया के शुरू होने इंतजार कई छात्रों को है लेकिन आज हम आपके लिए PNST काउंसलिंग से जुड़ी एक खबर लेकर आ चुके है जिसमें आपको पता चलने वाला है कि मध्य प्रदेश PNST, ANM, GNM, BSc Nursing हेतु काउंसलिंग प्रकिया कब शुरू होगी और छात्रों को कितना इंतजार करना पड़ेगा।

MP PNST Counselling Date 2025

मध्य प्रदेश PNST काउंसलिंग की प्रकिया को पूरा कराने का लक्ष्य सितंबर 2025 रखा गया है। लेकिन सितंबर माह शुरू हो चुका है लेकिन छात्रों को अभी तक PNST काउंसलिंग को लेकर कोई अपडेट DMI की तरफ से प्राप्त नहीं हुआ है। तो अब आपको कितना इंतजार करना होगा यह भी आपको हम इस लेख में बताने वाले है।

MP PNST Counselling Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 मई 2025 से PNST की परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो चुके थे। इस परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 02 जून 2025 को रखा गया था जिसमें लाखों छात्रों ने अपना फॉर्म ऑनलाइन भरा था। जिन छात्रों के आवेदन फॉर्म में कोई मिस्टेक हो गई थी तो वह छात्र 19 मई से 07 जून तक की अपनी मिस्टेक को सुधार करने हेतु अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते थे।

MP PNST Counselling Overview-

आवेदन शुरू 19 मई 2025
अंतिम तिथि 2 जून 2025
एडमिट कार्ड जारी18 जून 2025
Exam Date24-27 June 2025
Counselling DateSeptember 2025

मध्यप्रदेश PNST काउंसलिंग कब होगी?

मध्य प्रदेश PNST काउंसलिंग प्रकिया सितंबर माह में शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि DMI की तरफ़ से अब PNST काउंसलिंग की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है तो पहले कोई ऐसा अपडेट जारी नहीं किया गया था तो अनुमानित तौर पर आपकी PNST काउंसलिंग प्रक्रिया सितंबर माह में कभी भी शुरू हो जाएगी तो आपको अपने दस्तावेजों को कंप्लीट करके रख लेना है। MP PNST Counselling Update News आपकी जो काउंसलिंग प्रक्रिया है वह MP Online की ऑफिशियल वेबसाइट की माध्यम से पूरी कराई जाएगी।

MP PNST Counselling Update News

आपको बता दें कि जैसे ही आपकी काउंसलिंग प्रकिया शुरू होगी तो आपको पहले राउंड में हे अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना है क्योंकि काउंसलिंग पहले से ही देरी से चल रही है तो सेकेंड राउंड का इंतजार न करते हुए आपको पहले ही राउंड में अपना एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए। इस बार PNST काउंसलिंग प्रकिया बहुत धीमी गति से चल रही है जिसका कारण विभाग की कॉलेज द्वारा जांच कराना है।

MP PNST Counselling Document 2025: काउंसलिंग प्रकिया के लिए जरूरी दस्तावेजो की सूची, देखे पूरी जानकारी

MP PNST Counselling Important Point

  • छात्रों को अपने दस्तावेजो को कंप्लीट करके रख लेना चाहिए।
  • क्योंकि PNST Counselling प्रकिया सितंबर माह में कभी भी जारी हो सकती है।
  • जिन छात्रों को जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है वह रजिस्ट्रेशन से पहले अपना चयन जरूर करने ले।
  • रजिस्ट्रेशन करते समय आपको सोचने का टाइम नहीं मिलेगा।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment