ITI Result Kaise Dekhe 2025: छात्र अपना रिजल्ट यहां से चेक करें, Direct Link Here
जिन विद्यार्थियों को अपने ITI रिजल्ट का इंतजार था तो अब वह अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है। जो छात्र शासकीय और अशासकीय कॉलेज से ITI का परीक्षण ले रहे है तो उनका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है आपको बता दें अगर आप एक साल वाली ट्रेड कर रहे है तो आप अपना रिजल्ट और सर्टिफिकेट दोनों एक साथ डाउनलोड कर सकते है। ITI Result Kaise Dekhe 2025 जो छात्र दो साल का ITI कोर्स कर रहे और वह 1st Year में है तो अपनी सिर्फ मार्कशीट ही डाउनलोड कर सकते है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वह अपना ITI सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
ITI Result 2025 कैसे चेक करें
आपको बता दें कि ITI रिजल्ट को डाउनलोड करना बहुत आसान है आप घर बैठे अपने फोन से ही अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है बिना किसी ऑनलाइन सेंटर जाए।ITI Result Kaise Dekhe 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास रोल नंबर या स्थायी पंजीकरण संख्या (PRN) और आधार कार्ड में लिखी जन्म तिथि का पता होना चाहिए तभी आप अपना ITI रिजल्ट 2025 को चेक कर सकते है।
ITI Result Kaise Dekhe 2025 (रिजल्ट चेक करें)
- सबसे पहले आपको skillindiadigital.gov.in या ncvtmis.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होमपेज पर ITI Result 2025 का लिंक या बैनर होगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर ले जाया जाएगा जहां स्थायी पंजीकरण संख्या (PRN) और जन्मतिथि जैसी अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होती है।
- यह जानकारी सही-सही भरनी बहुत जरूरी है, क्योंकि इन्हीं के आधार पर आपका रिजल्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा। ITI Result Kaise Dekhe 2025
- डिटेल सही डालने के बाद “सबमिट” या “View Result” के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आपके स्क्रीन पर आपके ITI ट्रेड का रिजल्ट डाउनलोड होकर आ जाएगा।
रिजल्ट में क्या जानकारी होती है?
- आपका नाम, रोल नंबर, कोर्स और ट्रेड का नाम दिखाई देगा
- साथ ही थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का विवरण मिलेगा।
- मार्कशीट में कुल अंक, पास या फेल का स्टेटस बड़ा क्लियर होता है।
ITI Certificate 2025 Kaise Dekhe
ITI सर्टिफिकेट 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर मेनू में “Trainee” सेक्शन पर क्लिक करना होगा। वहां से आप “Download Certificate” के विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर (PRN) और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरनी होगी। सही जानकारी भरने के बाद आप अपना ITI सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
ITI रिजल्ट 2025 Check: Click Here
ITI Result Kaise Check Kare 2025: सभी आईटीआई ट्रेडों का रिजल्ट ऐसे चेक करे, सिर्फ अपने मोबाइल पर