Ladli Behna Yojana July Kist: अब 2 लाख महिलाओं को 1250 रूपए नहीं मिलेगे, 26वी किस्त में अपना नाम जरूर चेक करे
लाडली बहनों के लिए आज हम एक बड़ी खबर लेकर आ चुके है, यह खबर लाडली बहना योजना की 26वी से संबंधित होने वाली है। जो भी महिला योजना में पंजीकृत है और उनको हर माह योजना की राशि मिल रही थी लेकिन अब उनको राशि मिलना बन्द हो जाएगी, लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रूपए की राशि हर माह लाडली बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत अभी तक सरकार द्वारा 25वी बार किस्त का पैसा ट्रांसफर किया गया है यानी 25 बार किस्त का पैसा लाडली बहनों के खाते में भेजा गया है, अब 26वी किस्त का इंतजार कई लाडली बहनों को है तो आपको बता है कि कुछ महिलाओं के नाम योजना से बाहर कर दिए गए। इस योजना में करोड़ों महिलाओं ने अपने आवेदन फॉर्म को भरा है, लेकिन कुछ महिलाओ के नाम योजना में फॉर्म भरते समय हटा दिए गए थे।Ladli Behna Yojana July Kist
2 लाख महिलाओं को 1250 रूपए नहीं मिलेगे
लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर माह की 10 तारीख के बीच किस्त का पैसा बहनों के खाते में भेज दिया जाता था, लेकिन अब तारीख और किस्त में भी बड़ा बदलाव कर दिया गया है, अब लाडली बहना योजना की किस्त माह की 15 तारीख को जारी की जाएगी, जिसमें लाडली बहनों को 1250 रुपए से लेकर 3000 तक के बीच की राशि ट्रांसफर की जाएगी और यह किस्त के राशि कुछ महिलाओं को नहीं दी जाएगी, जिनका नाम योजना से हटा दिया गया है, अगर आप भी जानना चाहती है आपको आने वाली सभी किस्तों का पैसा मिलेगा या नहीं, तो आर्टिकल को पूरा पढ़े और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे।
26वी किस्त कब मिलेगी, जाने
लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1250 रूपए की राशि 10 तारीख को ट्रांसफर कर दी जाती थी, लेकिन 25वी किस्त की राशि को 16 जून 2025 को जारी किया गया था जिसमें पात्र महिलाओं के बैंक खाते में किस्त का पैसा भेज दिया गया था। अनुमानित तौर पर “लाडली बहना योजना की 26वी किस्त 15 जुलाई 2025 से एक दिन पहले या बाद में जारी की जा सकती है“Ladli Behna Yojana July Kist
अगर आप भी 26वी भी किस्त का इंतजार करने वाली महिला है तो आपको बता दें कि इस बार जुलाई माह में आपको 26वी किस्त मिलने वाली है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई तारीख की घोषणा नहीं हुई है जिससे पता चल सके कि किस्त का पैसा कब जारी होगा, लेकिन 26वी किस्त के रूप में आपको 1250 रुपए की राशि जल्द ही ट्रांसफर होने वाली है।Ladli Behna Yojana July Kist
इन महिलाओं के नाम योजना से हटा दिए गए
लाडली बहना योजना के अंतर्गत कई महिलाओं के नाम हटा दिए है, जिन महिलाओं के नाम हटा दिए है उनको किस्त का पैसा नहीं मिलेगा साथ ही न ही आने वाली 26वी किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा-
- जिन महिलाओं ने लाभ परित्याग कर दिया है उनका नाम योजना से हटा दिया गया है।
- जिन महिलाओ ने समग्र आईडी नंबर को डिलीट करवा दिया है उनका नाम योजना से हटा दिया गया है।
- जिन महिलाओं ने DBT वाला बैंक खाता बंद करवा दिया है या लेन-देने न होने की वजह से उनका अकाउंट बंद हो गया है उनका नाम योजना से हटा दिया गया है।
- जिन महिलाओं की परिवार आय बढ़ गई है उनका नाम भी योजना से हटा दिया गया है।
26वी किस्त किन महिलाओं को मिलेगी, जानेLadli Behna Yojana July Kist
जिन महिलाओं को 25वी किस्त का पैसा ट्रांसफर किया है तो वह एक बार अंतिम सूची में अपना नाम जरूर चेक कर लें, क्योंकि बहुत सी महिलाएं अब योजना से अपात्र हो तो उनका नाम अंतिम सूची से बाहर कर दिया जा रहा है, तो लाडली बहना योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाए और होम पेज पर अंतिम सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम लिस्ट में जरूरी चेक कर ले, सूची में नाम नहीं होने पर 26वी किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं होगा।
FAQs- लाडली बहना योजना की 26वी किस्त से संबंधित प्रश्न उत्तर
लाडली बहना योजना की 26वी किस्त कब आयेगी?
अनुमानित तौर पर 15 जुलाई 2025 को लाडली बहना योजना की 26वी किस्त आ सकती है, अभी तक कोई ऑफशियल जानकारी नहीं आई है।
लड़ली बहना योजना की 26वी किस्त में कितनी राशि ट्रांसफर होगी?
1250 रूपए की राशि 26वी किस्त में ट्रांसफर होगी।
Telegram Group | Click here |
WhatsApp Group | Click here |
Home Page | Click here |