MP PNST Counselling Kaise Kare 2025: अब घर बैठे काउंसलिंग करे, इन छात्रों का सिलेक्शन होगा
मध्य प्रदेश PNST काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिन छात्रों को काउंसलिंग का इंतजार है वह अपनी आरक्षण नीति, दस्तावेज़ों की सूची की जांच कर ले। आपको बता दें कि कई छात्रों को आरक्षण में छूट देखने के लिए मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक PNST काउंसलिंग सितंबर 2025 में शुरू होने वाली है। तो सितंबर शुरू हो गया है आपको काउंसलिंग विभाग के अधिकारी द्वारा कभी भी जारी की जा सकती है।
MP PNST Counselling की प्रकिया क्या है?
- रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले आपको MP Online DME की ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- दस्तावेज अपलोड: रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरी दस्तावेज (जैसे एडमिट कार्ड, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि) अपलोड और जांचे जाते हैं।
- मेरिट लिस्ट और चॉइस फिलिंग: विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, फिर अभ्यर्थी अपनी पसंद के कॉलेज का चयन कर सकते है।
- सीट अलॉटमेंट: चयनित अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के अनुसार सीट अलॉट होती है।
- रिपोर्टिंग: अलॉटेड कॉलेज में निर्धारित समय सीमा के भीतर रिपोर्ट करना जरूरी है और वहां आवश्यक दस्तावेजों के साथ एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
PNST छात्रों को आरक्षण में छूट
जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए कोई आरक्षण नहीं है।SC के लिए 16%, ST के लिए 20%, OBC के लिए 27%, और EWS के लिए 10% आरक्षण निर्धारित है। आशा कार्यकर्ता और जिन्होंने ANM डिप्लोमा/डिग्री के साथ 5 साल सेवा पूरी की है, उन्हें 25% आरक्षण मिलता है। इससे उनके लिए मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग में चयन का मौका बढ़ जाता है।MP PNST Counselling Kaise Kare 2025
काउंसलिंग के लिए जरुरी दस्तावेज
- एडमिट कार्ड और रिजल्ट की प्रति
- 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो और आधार कार्ड
छात्रों के लिए कौन-सा कॉलेज अच्छा होगा?
- रैंक के आधार पर चयन: यदि रैंक उत्तम है, तो टॉप सिटी (जैसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर) के गवर्नमेंट कॉलेज को पहले प्राथमिकता दें। मीडियम रैंक पर अच्छे प्राइवेट कॉलेज भी शामिल करें
- कॉलेज की मान्यता: कॉलेज में INC (Indian Nursing Council) की मान्यता देखना जरूरी है। मान्यता वाले कॉलेजों को टॉप प्रायोरिटी दें।
- लोकेशन: अगर घर से पढ़ना चाहोगे तो अपने शहर या आसपास के कॉलेज को चुन सकते हैं। MP PNST Counselling Kaise Kare 2025
- फीस और बजट: प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज की फीस– पहली पसंद गवर्नमेंट कॉलेज, अगर रैंक वहां तक नहीं पहुँचती तो अच्छे प्राइवेट कॉलेज चुनें।
- पिछले वर्षों की कटऑफ और अलॉटमेंट लिस्ट: पुराने कटऑफ और सीट अलॉटमेंट देखकर अंदाजा लगाएं कि किस कॉलेज में आपके स्कोर पर एडमिशन संभव।
MP PNST Counselling चॉइस फिलिंग नियम 2025
- टॉप कॉलेज पहले नंबर पर डालें, फिर मीडियम रैंक वाले कॉलेज।
- रिव्यू करके ही सबमिट करें, एक बार लॉक होने के बाद बदलाव संभव नहीं होता।
- अच्छे रैंक हो तो हमेशा गवर्नमेंट कॉलेज ऊपर रखें
- INC मान्यता वाले कॉलेज सबसे पहले चुने।
- कम रैंक होने पर प्राइवेट टॉप कॉलेज को मिड प्रायोरिटी में रखें।MP PNST Counselling Kaise Kare 2025