MP PNST Counselling Letest Date: सितंबर माह शुरू, छात्रों को कितना इंतजार करना होगा, जाने ताजा तारीख और समय

MP PNST Counselling Letest Date: सितंबर माह शुरू, छात्रों को कितना इंतजार करना होगा, जाने ताजा तारीख और समय

मध्यप्रदेश में PNST काउंसलिंग प्रकिया को लेकर अभी तक विभाग द्वारा कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 4 सितंबर 2025 को काउंसलिंग प्रकिया को शुरू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी होना था लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी विभाग द्वारा प्रदर्शित नहीं की गई है जिससे कई छात्र परेशान हो रहे है। आज इस लेख में आपको MP PNST Counselling Letest Date 2025 के बारे में जानकारी आपको देने वाले है।

MP PNST Counselling Letest Date 2025

अनुमानित है कि पहला राउंड 10 सितंबर के आसपास शुरू हो सकता है, जबकि सेकंड राउंड 20-25 सितंबर के बीच होगा। इस वर्ष सिर्फ दो ही राउंड (राउंड वन और राउंड टू) होंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने निर्देश दिया है कि 30 सितंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। MP PNST Counselling Letest Date PNST काउंसलिंग प्रकिया का इंतजार लाखों छात्रों को है। तो सितंबर माह के अंदर आपको काउंसलिंग प्रकिया हेतु रजिस्ट्रेशन होना प्रारंभ हो जायेगे।

MP PNST Counselling हेतु सीटों की स्थिति

MP PNST Counselling Letest Date: मध्य प्रदेश में 25 गवर्नमेंट कॉलेज हैं, जिनमें बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होती है। पिछले साल 16 गवर्नमेंट कॉलेजों को ही मान्यता मिली थी। इस बार 18-20 कॉलेज को मान्यता मिलने की संभावना है, जिससे 100-150 सीट बढ़ सकती हैं। 2024 में लगभग 340 सीटें वेकेंट रहीं, इस बार 150-200 के बीच सीटें खाली रह सकती हैं।

हेल्पलाइन पर कॉल करने पर क्या बताया गया, जाने

हेल्पलाइन पर कॉल करने पर बताया जा रहा है कि “जल्दी काउंसलिंग स्टार्ट होगी”, अनुमान है कि सितंबर माह के अंत तक या उससे पहले काउंसलिंग आरंभ हो सकती है।MP PNST Counselling Letest Date

मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (MP PNST) 2025 के परिणाम जुलाई महीने के अंत में जारी हो चुके हैं, लेकिन सितंबर तक काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है।

MP PNST Counselling हेतु अनुमानित कट-ऑफ

कैटेगरीअनुमानित रैंक (2025)
UR1200
OBC1300
EWS1850
SC2400
ST4850

एडमिशन प्रक्रिया कैसे होगी?

  • राउंड वन व टू के बाद प्रोविजनल और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी, फिर अलॉटमेंट लेटर मिलेंगे।
  • कॉलेज अलॉटमेंट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया होगी।MP PNST Counselling Letest Date

PNST काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

सबसे पहले आपको ऑफिशियल काउंसलिंग पोर्टल dme.mponline.gov.in जहां उम्मीदवार बीएससी, जीएनएम, एएनएम इत्यादि कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अपडेशन, इंस्ट्रक्शन, सीट चार्ट, स्टेट मेरिट, रूल बुक आदि इसी पोर्टल पर जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग शुरू होते ही पोर्टल पर नोटिस, रजिस्ट्रेशन लिंक और शेड्यूल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

MP PNST Counselling Date 2025: इस दिन से काउंसलिंग प्रारंभ, यहां दिन और तारीख देखे

FAQs- MP PNST Counselling Letest Date से संबंधित प्रश्न उत्तर

MP PNST Counselling Kab Hogi 2025?

सितंबर माह के अंदर ही MP PNST Counselling शुरू होगी।

सितंबर माह में कब काउंसलिंग प्रकिया शुरू होगी?

सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह के अंदर काउंसलिंग प्रकिया शुरू होने वाली है।

PNST काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

ऑफिशियल पोर्टल dme.mponline.gov.in के माध्यम से काउंसलिंग कर सकते है।

Leave a Comment