MP PNST Counselling Letest News: सितंबर माह की इस तारीख से काउंसलिंग प्रकिया शुरू, देखे पूरी खबर
मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग चयन परीक्षा यानी PNST काउंसलिंग प्रकिया सितंबर माह में शुरू होने वाली है। मध्य प्रदेश प्री नर्सिंग चयन परीक्षा (PNST) 2025 का परिणाम 25 जुलाई को जारी किया जा चुका है, लेकिन काउंसलिंग शेड्यूल में इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। इसकी मुख्य वजह राज्य में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता संबंधी जांच और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का होना है। इस कारण काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल इस वर्ष देर से जारी किया जा रहा है।
छात्रों को कितना इंतजार करना होगा?
जिन छात्रों ने PNST परीक्षा को पास कर लिया है उन छात्रों को अब अपनी काउंसलिंग का इंतजार है तो आपको बता दें कि सितम्बर माह में काउंसलिंग प्रकिया शुरू का आदेश विभाग की तरफ से जारी किया गया था। MP PNST Counselling Letest News आप सितंबर माह शुरू हो गए लेकिन काउंसलिंग प्रकिया शुरू करने को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन अनुमानित तौर पर आपकी काउंसलिंग प्रकिया सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी।
MP PNST Counselling Letest News
छात्रों को सलाह दी जाती है कि PNST Counselling 2025 शुरू होने से पहले आपको इन जरूरी बातों का ध्यान रखें-
- छात्रों को काउंसलिंग प्रकिया शुरू होने से पहले अपने जरूरी दस्तावेज को एकत्रिक कर लेना है।
- MP PNST Counselling 2025 प्रकिया सितंबर माह में किसी भी दिन शुरू हो सकती है।
- छात्र अपनी रैंक अनुसार अपने कॉलेज का चयन काउंसलिंग प्रकिया शुरू होने से पहले जरूर कर ले।
- जिन छात्रों की अच्छी रैंक है वह सरकारी कॉलेज को चुनना बेहतर समझे।
MP PNST Counselling में देरी क्यों है?
MP PNST Counselling Letest News: एमपी नर्सिंग काउंसिल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि काउंसलिंग शेड्यूल 10 तारीख के बाद ही जारी होगा। इससे पहले शेड्यूल जारी नहीं किया जाएगा। ज्यादातर कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, पर कुछ कॉलेजों की जांच अभी चल रही है।
MP PNST Counselling कैसे होगी?
- रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले अभ्यर्थी को DME की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
- चॉइस फिलिंग: पंजीकरण के बाद इच्छानुसार कॉलेजों का चयन करना पड़ता है।
- सीट अलॉटमेंट: रैंक के अनुसार कॉलेज और सीट दी जाती है। अलॉटमेंट के बाद अलॉटमेंट लेटर प्राप्त करें।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: अलॉटमेंट के बाद संबंधित कॉलेज में सभी दस्तावेजों की जांच होती है।
- फीस भुगतान व एडमिशन: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कॉलेज की फीस भरनी होती है। तभी एडमिशन फाइनल होगा।
कॉलेजों की कैटेगरी और सीटें
- DME कॉलेज: मेडिकल स्तर के प्रमुख कॉलेज, 800+ सीटें, सालाना फीस ₹35,000 के आस-पास। हॉस्टल और स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध।
- DHS कॉलेज: सामान्य सरकारी कॉलेज, 1000+ सीटें, कोई फीस नहीं लगती (फ्री एडमिशन)। हॉस्टल सुविधा उपलब्ध, स्कॉलरशिप नहीं। इनमें एडमिशन के लिए उच्च रैंक जरूरी है।
MP PNST Counselling Kaise Kare 2025: अब घर बैठे काउंसलिंग करे, इन छात्रों का सिलेक्शन होगा