MP TET Varg 2 Bharti News शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का फैसला कब जारी होगा, देखे पूरी खबर की जानकारी

MP TET Varg 2 Bharti News शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का फैसला कब जारी होगा, देखे पूरी खबर की जानकारी

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन को लगभग कई समय हो चुका है और इस भर्ती परीक्षा को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी किया जा चुका है लेकिन अभी तक नियुक्ति को लेकर को आदेश जारी नहीं किया गया है इसकी संपूर्ण जानकारी आप इस लेख के माध्यम से देखे सकते है।

शिक्षक वर्ग 2 भर्ती परीक्षा

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार द्वारा आवेदन फॉर्म 28 जनवरी 2025 से भरे गए थे और इस भर्ती में लाखो अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरे थे और कुल 10,750 पदों हेतु नोटिफिकेशन ESB की ऑफशियल वेबसाइट पर जारी किया गया था MP TET Varg 2 Bharti News इस भर्ती हेतु एग्जाम 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 के बीच अयोजित करवाया था।

MP TET Varg 2 Bharti Joining Date

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 परीक्षा का रिजल्ट जुलाई 2025 में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया जाना था लेकिन इस भर्ती हेतु फिर कट-ऑफ को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया था सरल भाषा में समझाए तो एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 2) के बाद बदलाव किया गया

पहले नियम था कि सामान्य वर्ग (जनरल वर्ग) के आधार पर पात्रता परीक्षा में 90 अंक आते हैं जिसके बाद वे मुख्य परीक्षा (सेलेक्शन परीक्षा) में बैठ सकते हैं। लेकिन यह नियम परीक्षा देने के बाद ही लागू हो गया, जबकि परीक्षा पहले पुराने नियमों के आधार पर आयोजित की गई थी इस बदलाव से कई उम्मीदवारों को नुकसान हुआ है जो एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे थे।MP TET Varg 2 Bharti News

शिक्षक वर्ग 2 भर्ती कोर्ट का फैसला क्या है?

मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे है इस भर्ती रिजल्ट जारी करने हेतु 05 अगस्त 2025 को कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन इस मामले को लेकर अभी कोर्ट ने कोई आदेश जारी नहीं किया, अभ्यर्थी केवल इधर से उधर भटक रहे है लेकिन उनको रिजल्ट को जारी करने को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं की जा रही है इसकी सबसे बड़ी वजह है कोर्ट द्वारा अपना बयान जारी नहीं करना, कोर्ट का बयान कब जारी होगा इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

MP TET Varg 2 Bharti News

शिक्षक वर्ग 2 भर्ती ने विवाद खड़ा कर दिया है जिसका परिणाम कोर्ट केस फैसला आने के बाद पता चलेगा केस नंबर 19644/2025 है जिसकी सुनवाई 4 अगस्त 2025 को भोपाल उच्च न्यायालय में होनी थी, लेकिन कोई अपडेट जारी नहीं ही है।

एमपी टीईटी वर्ग 2 कोर्ट केस की अंतिम सुनवाई 4 अगस्त 2025 को भोपाल हाई कोर्ट में हुई थी, लेकिन उस दिन कोई अंतिम आदेश जारी नहीं हुआ। अदालत ने अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय या अगली तारीख घोषित नहीं की है। वर्तमान में मामले की स्थिति “लंबित नोटिस” दिखाई दे रही है।MP TET Varg 2 Bharti News

सुनवाई की अगली तारीख क्या होगी

नई तारीख या निर्णय कब आयेगी, इसको कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। लेकिन जैसे ही कोई अपडेट आएगा तो आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

FAQs- MP TET Varg 2 Bharti News से संबंधित प्रश्न उत्तर

MP TET वर्ग 2 भर्ती से जुड़ा कोर्ट केस क्या है?

MP TET वर्ग 2 भर्ती में कोर्ट केस का होना मार्किंग पॉलिसी और कट-ऑफ के नियमो में अचानक में बदलाव है।

मामला किस कोर्ट केस में चल रहा है?

यह केस मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, भोपाल में स्थित है।

कोर्ट केस की वर्तमान स्थिति क्या है?

अभी (6 अगस्त 2025) कोर्ट केस “लंबित नोटिस” स्थिति में है, यानी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और शासन/चयन बोर्ड से जवाब मांगा है, लेकिन अंतिम निर्णय या अगली सुनवाई की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

पिछली बार कोर्ट सुनवाई कब हुई थी?

4 अगस्त 2025 को मप्र उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई, लेकिन कोई अंतिम आदेश पारित नहीं किया गया। स्थिति अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है और अगली तारीख घोषित नहीं की गई है

रिजल्ट पर कोर्ट केस का क्या असर होता है?

कोर्ट को अंतिम आदेश का इंतजार है। जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, परिणाम या चयन आगे नहीं बढ़ता।

MP TET Varg 2 नंबर क्या है?

केस नंबर “19644/2025” है। यह केस दिनेश गर्ग एवं अन्य अभ्यर्थीयो द्वारा दायर किया गया है।

Telegram GroupClick here
WhatsApp GroupClick here
Home PageClick here

Leave a Comment