आंदोलन की राह पर शिक्षक वर्ग 2 के अभ्यर्थी | MP Tet Varg 2 Result Andolan 2025

MP Tet Varg 2 Result Andolan 2025 मध्य प्रदेश चयन मंडल आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक वर्ग 2 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों ने अपनी नियुक्ति को पूर्ण करने के लिए एक अंदोलन की तैयारी कर रहे है आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2 का रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारो को अभी तक रिजल्ट जारी को लेकर कोई अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है। तो अब आंदोलन करने को लेकर एक धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती के विवाद की तरफ मध्य प्रदेश सरकार या किसी बड़ी संस्थान की नजर नहीं है जिससे रिजल्ट को जल्दी जारी किया जा सके, लेकिन अब अभ्यर्थियों का कहना है कि अब आंदोलन के बिना इस भर्ती प्रकिया आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। जब बार बार नेताओं के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे तब नेताओ द्वारा भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

MP Tet Varg 2 Result News

मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती को लेकर कोर्ट केस चल रहा है लेकिन इस केस की सुनवाई को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है इसी विवाद को लेकर अभ्यार्थियों के मन आक्रोश का माहौल है। इस भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म को 28 जनवरी 2025 से भरना शुरू हो गए थे।

इसमें कुल 10,758 पदों हेतु वर्ग 2 भर्ती हेतु नोटिफिकेशन को जारी कर दिया था जिसमें कई सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारो ने अपना फॉर्म भरा था फिर फॉर्म भरने के 3 महीने बाद यानी 20 अप्रैल 2025 से उम्मीदवारों का एग्जाम कराया गया।

ExamMP TET Varg 2
Total Post10,758 पद
कोर्ट केस नंबर19644/2025
आखिरी सुनवाई तारीख04 अगस्त 2025

रिजल्ट जारी को लेकर क्या विवाद हुआ, जाने

मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का रिजल्ट जुलाई माह के अंत में जारी होना था लेकिन इस भर्ती को लेकर एक कानूनी विवाद खड़ा हो गया यानी जब शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा आयोजित कारवाई गई थी तब जनरल वर्ग वाले अभ्यार्थियों के लिए के कोई पात्रता नहीं रखी गई थी लेकिन परीक्षा होने के बाद ESB का कहना है कि सामान्य वर्ग (सामान्य वर्ग) के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के लिए कम से कम 90 अंक लाना अनिवार्य होगा। शेष पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, एसटी आदि के लिए 40% और सामान्य के लिए 50% अंक निर्धारित कर दिए।

अभ्यार्थियों का कहना है कि जब शिक्षक वर्ग 2 परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरा था तब ऐसा कोई नियम लागू नहीं था तो अपने परीक्षा होने के बाद अब यह नियम बदलना गलत है और यह उनके साथ अन्याय है इसको लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल कराई गई है।MP Tet Varg 2 Result Andolan 2025

कोर्ट केस की सुनवाई कब तक होगी, जाने

मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती के नियम में बदलाव को लेकर ESB से रिजल्ट जारी की मंजूरी को हाइकोर्ट के आदेश आने तक होल्ड पर रखा है जैसे ही मंजूरी मिल जाएगी तो रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन सबसे बड़ा बवाल यहां है कि हाइकोर्ट तक केस तो पहुंच गया है लेकिन इसके ऊपर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है आपको बता दें कि 04 अगस्त 2025 को इस केस की सुनवाई होनी थी लेकिन वर्तमान में मामले की स्थिति “लंबित नोटिस” दिखाई दे रही है मतलब अभी तक इस केस को लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई है।

आपको बता दें यह केस नंबर 19644/2025 को भोपाल उच्च न्यायालय में दायर किया गया है लेकिन कोर्ट केस को लेकर कोई सुनवाई न होने के कारण निराश हुए अभ्यार्थियों का मन में आंदोलन को राह जाग रही हैMP Tet Varg 2 Result Andolan 2025

अभ्यार्थियों की परेशानी, जाने

  • लंबी कानूनी प्रकिया और कट ऑफ के नियमो में बदलाव करने की वजह से रिजल्ट घोषित नहीं हो पा रहा है।
  • जिन अभ्यार्थियों का अच्छा पेपर है अब उनको अपने नियुक्ति के लिए बड़ा इंतजार करना पड़ रहा है।
  • ESB ने रिजल्ट को हाइ कोर्ट की सुनवाई तक होल्ड पर रखा है।

MP Tet Varg 2 Result Andolan 2025

Telegram GroupClick here
WhatsApp GroupClick here
Home PageClick here

Leave a Comment