सिम कार्ड रखना  हुआ मुस्किल

जो लोग vi और जिओ और जो एयरटेल का सिम यूज करते है

सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान बढ़ाने के साथ साथ इनकमिंग कॉल में भी  बड़ा बदलाव कर दिया है।

जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। 

नए नियम के आधार पर अब आपका रिचार्ज खत्म होता है तो  इनकमिंग कॉल या SMS 7 दिन में  नहीं वल्की सिर्फ 1 दिन में खत्म हो जाएगी।  

पहले आपको एयरटेल में रिचार्ज खत्म होने पर 5 या 6 दिन की इनकमिंग दी जाती थी अब इसको पूरी तरह से बंद कर दिया है

airtel को देखते हुए अब वोडोफोन और idea यानि vi ने भी 7 दिन वाली वैलिडी देना बंद कर दिया है।

 jio सिम का रिचार्ज प्लान खत्म होने पर 90 दिन की इनकमिंग कॉल और SMS ऑफर करता है।

BSNL का रिचार्ज प्लान खत्म होने के बाद आपको सिर्फ 7 दिनों की इनकमिंग कॉल दी जाती है।