MP PNST Counselling Date Out 2025: इस दिन से काउंसलिंग प्रकिया शुरू, देखे पूरी ताज़ा जानकारी
मध्य प्रदेश की नर्सिंग परीक्षाओं (PNST, ANM, GNM, BSc Nursing) के कैंडिडेट को आपको काउंसलिंग प्रकिया शुरू का इंतजार बेसब्री है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि MP PNST Counselling Kab hogi और आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट को तैयार करना होगा जिससे आपको काउंसलिंग करते समय कोई समस्या न हो। ताज़ा जानकारी के अनुसार आपको पूरी प्रक्रिया, तिथियां, समस्याएं और आवश्यक सलाह विस्तार से इस लेख पर नीचे साझा की जायेगी।
MP PNST Counselling में बदलाव, जाने
आपको बता दें कि पहले तीन चरण के आधार पर काउंसलिंग प्रकिया की जाती थी लेकिन इस बार देरी के चलते केवल एक ही चरण में सारी काउंसलिंग पूरी होगी एक ही चरण में काउंसलिंग होने पर कई सीट खाली रह सकती है,क्योंकि उम्मीदवारों को पर्याप्त मौके नहीं मिल पाएंगे। जिन छात्रों को एडमिशन लेना है तो अपने दस्तावेज को अच्छे से तैयार करके रखना चाहिए ताकि प्रक्रिया में कोई रुकावट न हो।
MP PNST काउंसलिंग प्रकिया में इतना समय क्यों लग रहा है, जाने
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में हाई कोर्ट के आदेश के बाद काउंसलिंग नियमों में कड़ाई आई है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही मान्यता दी जाए। काउंसलिंग के लिए कॉलेजों की मान्यता और प्रमाण पत्र जरूरी हैं, वरना प्रवेश रद्द हो किया जाएगा। आपको बता दें मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से कई फर्जी कॉलेज चालक पकड़े गए थे जो बिना किसी मान्यता प्राप्त करे अपने कॉलेज को चला रहे तो सरकार अब सभी कॉलेज की जांच कर रही है जिससे काउंसलिंग होने में देरी हो रही है।
MP PNST काउंसलिंग प्रकिया शुरू कब होगी? MP PNST Counselling Date Out 2025
मध्य प्रदेश में कुल 177 सरकारी और निजी कॉलेज है। जिनकी मान्यता को लेकर अभी प्रक्रिया चल रही है। पुराने कॉलेजों को मान्यता नवीनीकरण और नए कॉलेजों को नई मान्यता दी जा रही है। निरीक्षण रिपोर्टों की देरी की वजह से काउंसलिंग योजना लगातार टल रही है। टीमों को तीन-तीन बार पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन प्रक्रिया अभी भी धीमी है।जिन कॉलेजों को CBI ने उपयुक्त पाया है, उनमें निरीक्षण के बिना ही प्रवेश होगा, बाकी कॉलेजों को रिपोर्ट के आधार पर मान्यता दी जाएगी।
कक्षा 12वी वाले छात्रों को ₹500 प्रतिमाह और मेडिकल कॉलेज फीस में आर्थिक सहायता, यहां देखे पूरी खबर
MP PNST Counselling Kab Hogi 2025
- काउंसलिंग की शुरुआत: आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में काउंसलिंग करने की प्रक्रिया को आखिरी तारीख 30 सितंबर रखा गया है।
- राज्य के के 170 कॉलेजों का निरीक्षण होना है, जिसकी प्रकिया चल रही है।
- कलेक्टरों द्वारा गठित टीमों को निरीक्षण रिपोर्ट 14 जुलाई तक जमा करनी थी, लेकिन अगस्त तक ये प्रक्रिया लगभग एक माह लेट हो गई है।
- MP PNST Counselling Date Out 2025 सितंबर के पहले सप्ताह में काउंसलिंग संबंधी मान्यता जारी हो सकती है। उसके बाद सिर्फ 20 दिन ही बचे रहेंगे एडमिशन के लिए।MP PNST Counselling Kab Hogi 2025