MP PNST Counselling Registration Date: मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट काउंसलिंग हेतु तारीख तय, अगस्त माह में इस दिन से शुरू

MP PNST Counselling Registration Date: मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट काउंसलिंग हेतु तारीख तय, अगस्त माह में इस दिन से शुरू

मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट यानी PNST की काउंसलिंग का इंतजार कई छात्रों को है। तो आज इस लेख में आपको आपको काउंसलिंग को लेकर एक सटीक जानकारी प्रदान करने जा रहे है कि आपकी PNST Counselling 2025 की प्रकिया कब से शुरू होगी और किस तारीख से रजिस्ट्रेशन होना प्रारंभ होंगे और क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है और किन-किन छात्रों को PNST Counselling 2025 में शामिल किया जाएगा। यह सभी जानकारी आपको हम नीचे बताने वाले है।

MP PNST Counselling Date 2025

अगर आप भी मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट की तैयारी करने वाले छात्रों में से एक है तो यह लेख आपके लिए खास होने वाला है आपको हम Counselling Date, Registration Process, Minimum Marks (कट-ऑफ), और सम्पूर्ण काउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी सरल भाषा में बताने वाले है।MP PNST Counselling Registration Date

आवेदन शुरू19 मई 2025
आवेदन आखिरी तारीख 2 जून 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध18–20 जून 2025
परीक्षा तिथि24–27 जून 2025
रिज़ल्ट जारी25 जुलाई 2025
मेरिट लिस्टअगस्त 2025
ऑनलाइन काउंसलिंग शुरूसितंबर 2025

MP PNST Counselling 2025 कब होगी?

  • काउंसलिंग का शेड्यूल: ऑफिशियल शेड्यूल अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी होगा।
  • काउंसलिंग प्रोसेस: ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

MP PNST Counselling Process कैसे होगी?

चरणविवरण
रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से 6 सितंबर तक
मेरिट लिस्टरजिस्ट्रेशन के अगले दिन, जैसे 6 सितंबर को मेरिट लिस्ट पब्लिश होगी।
वैकेंसी चार्टसरकारी व प्राइवेट कॉलेज की सीटों का डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन के दौरान, जैसे 4 सितंबर)
चॉइस फिलिंगकॉलेज की चॉइस फिलिंग व लॉकिंग 6 से 8 सितंबर के बीच होगी।
अलॉटमेंटचॉइस फिलिंग के 3-4 दिन बाद, जैसे 11 सितंबर से प्रथम राउंड का अलॉटमेंट लेटर जारी होगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन12 से 14 सितंबर से अलॉटेड कॉलेज में रेपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन प्रोसेस होगा।
एडमिशन कैंसिलेशनएडमिशन कैंसिलेशन की सुविधा आपको मिलेगी।

PNST Counselling सेकेंड राउंड कब होगा?

यदि फर्स्ट राउंड में सीट नहीं मिली, तो नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता। वहीं से चॉइस फिलिंग, अलॉटमेंट और एडमिशन की प्रक्रिया फिर से होगी।MP PNST Counselling Registration Date

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (Documents Required)

  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेटकास्ट/कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • बेसिक ID प्रूफ (आधार कार्ड आदि)
  • अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट्स ऑफिशियल नोटिस के अनुसारMP PNST Counselling Registration Date

MP PNST Counselling Registration Date

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment