MP TET Varg 2 Court Aadesh: रिजल्ट जारी करने को लेकर आदेश जारी, देखे पूरी खबर
मध्य प्रदेश TET Varg 2 भर्ती परीक्षा देने वाले सभी उमीदवारो को अपने रिजल्ट का इंतजार कई समय से कर रहे है। हाल ही में हाईकोर्ट से जुड़े आदेश के मुताबिक, विभाग को अब रिजल्ट घोषित करने की अनुमति मिल गई है
लेकिन यह रिजल्ट कोर्ट के अगले आदेश के अधीन रहेगा, यानी जो भी रिजल्ट आएगा उस पर कोर्ट का अंतिम फैसला लागू हो सकता है। तो अब MP TET Varg 2 का रिजल्ट कब जारी हो सकता है इसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है।
कोर्ट के आदेश में क्या कहा गया है?
MP TET Varg 2 Court Aadesh: इस आदेश के अनुसार हाईकोर्ट, जबलपुर ने 28 अगस्त 2025 को दिए आदेश में साफ़ किया है कि विभाग चाहे तो चयन परीक्षा (सेलेक्शन टेस्ट) का परिणाम घोषित कर सकता है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि रिजल्ट की घोषणा करने में कोई बाधा नहीं है, लेकिन यह घोषणा कोर्ट के अगले आदेशों के अधीन रहेगी। मतलब, अगर रिजल्ट घोषित हो जाता है तो भी उस पर कोर्ट का असर रहेगा।
अगली सुनवाई कब है?
इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट में 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले हफ्ते में निर्धारित की गई है। इस तारीख तक कोई पक्षकार (जिनके लिए मामला है) अपना जवाब भी दे सकते हैं।
MP TET Varg 2 का रिजल्ट अब जारी हो सकता है?
जी हां, विभाग को अनुमति है कि वह MP TET Varg 2 का रिजल्ट अभी घोषित कर सकता है। जैसे ही विभाग रिजल्ट जारी करता है, वह सभी छात्रों को देखना मिल जाएगा। लेकिन ध्यान रहे, यह रिजल्ट फाइनल नहीं माना जाएगा, क्योंकि यदि कोर्ट अगली सुनवाई में कोई नया आदेश देता है, तो उसका पालन जरूरी होगा।

निष्कर्ष
- विभाग कभी भी MP TET Varg 2 Result घोषित कर सकता है।
- रिजल्ट पर कोर्ट का अंतिम आदेश लागू होगा।
- अगली सुनवाई 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है।
- उम्मीदवारों को रिजल्ट की घोषणा जल्द मिल सकती है, लेकिन उस पर कोर्ट का आदेश महत्वपूर्ण रहेगा।
MP TET Varg 2 Joining Date: अभ्यार्थियों को ज्वाइनिंग कब मिलेगी, देखे पूरी खबर