MP TET Varg 2 Result Kab Aayega: मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का रिजल्ट कब जारी होगा, देखे पूरी ताज़ा ख़बर

MP TET Varg 2 Result Kab Aayega: मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का रिजल्ट कब जारी होगा, देखे पूरी ताज़ा ख़बर

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 के रिजल्ट का इंतजार हज़ारों उम्मीदवारों को बेसब्री है। आपको बता दें कि कि वर्ग 2 भर्ती की परीक्षा 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित कराई गई थी लेकिन 100 से अधिक दिन बीत गए है वर्ग 2 रिजल्ट का कोई अपडेट नहीं आया है आज इस लेख में आपको मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का रिजल्ट कब आएगा इसके बारे मे पूरी ताज़ा ख़बर बताने वाले है। इस लेख को पूरा पढ़े।

MP TET Varg 2 Result में देरी क्यों, जाने

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट जारी में देरी का कारण हाईकोर्ट में लंबित केस है। 12.4 नियम को लेकर दर्ज ‘रिट याचिका’ की वजह से ही रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि ESB (मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल) या DPI जैसी अन्य कोई विभागीय प्रक्रिया इसमें बाधक नहीं है, बल्कि सबकुछ कोर्ट केस पर निर्भर है। तो आपको कोर्ट केस का इंतजार कब तक करना होगा नीचे जानें।

MP TET Varg 2 रिजल्ट कब आएगा, जाने

इस भर्ती में केस करने वाले अभ्यर्थी द्वारा अब केस वापस लेने की तैयारी भी की जा रही है। लेकिन पिछली सुनवाई 04 अगस्त 2025 को उनके वकील के न पहुँच पाने से तारीख बढ़ गई थी, जिससे मामला ओर लटक गया। केस स्टेटस देखने पर यह स्पष्ट है कि अब भी कोई फिक्स तारीख या लिस्टिंग कोर्ट में नहीं हो पाई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट जारी करवाने को लेकर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कई शिक्षक लगातार कर रहे है। जब सभी अभ्यर्थियों द्वारा ESB के कार्यालय पर जाकर एक योजना बनाई गई थी और फिर जब शिक्षको द्वारा कर्मचारियों से बात कि गई तो उनका कहना है कि कोर्ट की प्रक्रिया चल रही है और वे कोर्ट को पत्र लिखकर रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगेंगे। सभी रिपोर्ट व जवाब उच्च न्यायालय को भेजे जा चुके हैं, अब आगे कोर्ट की अनुमति का इंतजार है।

रिजल्ट को लेकर क्या आंदोलन होगा?

इस भर्ती परीक्षा की प्रकिया के समूह में जुड़े अभ्यर्थियों व अध्यापकों की टीम भी अदालत और विभाग दोनों से लगातार संपर्क बना रही है। जरूरत पड़ने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की भी तैयारी है, ताकि मामले का जल्द निपटारा हो सके।

MP TET Varg 2 Result Kab Aayega: अब ESB ने कोर्ट से पत्राचार किया है, जिसमें रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी गई है। यह प्रक्रिया अभी चल रही है। अगर ESB के पत्राचार का जवाब जल्दी मिल गया और कोर्ट से हरी झंडी मिल गई तो अगस्त महीने के अंत तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद बन सकती है। MP TET Varg 2 Result Kab Aayega हालांकि, अदालत की प्रक्रियाओं और उत्तर मिलने में 10-15 दिन या इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है।

MP TET Varg 2 Result Important Point

  • MP TET Varg-2 का एग्जाम 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित हुआ था।
  • रिजल्ट न आने का प्रमुख कारण 12.4 नियम को लेकर दायर रिट याचिका है।
  • 100 दिन से अधिक दिन हो गए लेकिन शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
  • कई अभ्यर्थी और सीनियर शिक्षक ESB कार्यालय पहुंचे थे, जहां से स्पष्ट बताया गया कि कोर्ट केस के कारण ही रिजल्ट रुका हुआ है।
  • ESB कार्यालय ने जानकारी दी है कि वे हाईकोर्ट को पत्र लिखेंगे कि रिजल्ट जारी कर दिया जाए और कोर्ट केस की सुनवाई अपनी जगह चलती रहे।
  • MP High Court Case स्टेटस: वर्तमान में सुनवाई की कोई फिक्स डेट नहीं है और केस अभी लिस्टेड भी नहीं हुआ है, यानी अगली तारीख तय नहीं है।MP TET Varg 2 Result Kab Aayega
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

MP Tet Varg 2 Court Aadesh News: एमपी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती को लेकर कोर्ट का आदेश क्या आया, देखे पूरी खबर

Leave a Comment