MP Varg 2 Bharti News मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती प्रकिया को लेकर आंदोलन शुरू, देखे पूरी खबर
मध्य प्रदेश वर्ग 2 शिक्षक भर्ती एक चर्चाओ का विषय बन गया है इस भर्ती के ऊपर न ही कोर्ट कुछ कर पा रहा है और न ही प्रशासन। आपको बता दें वर्ग 2 के रिजल्ट को जारी लेकर कोर्ट ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है और उम्मीदवारों को अपने परिणाम का इंतजार बेसब्री से है लेकिन यह कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है अब रिजल्ट को लेकर एक अंदोलन का आयोजन होने जा रहा है जिससे प्रशासन की नजर अभ्यार्थियों पर पड़े और कोर्ट केस की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए।
आंदोलन क्यों हो रहा है, जाने
आपको बता दें बीते दिनों से मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया था जिसका कारण 12.4 नियम बना था। इस नियम के मुताबिक TET Varg 2 परीक्षा में 90 अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले आरक्षित वर्ग वाले अभ्यर्थी सिर्फ अपने ही आरक्षित वर्ग से ही चयन के लिए पात्र होंगे।
इस नियम को लेकर दूसरी सुनवाई 04 अगस्त 2025 को थी लेकिन इसको कोई अभी तक कोर्ट द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है। तो अब कोर्ट भी रिजल्ट की सुनवाई को लेकर कोई ऐक्शन नहीं ले रहा है है तो इसको लेकर अभ्यार्थियों ने आंदोलन की राह बना ली है।MP Varg 2 Bharti News
MP Varg 2 Bharti News 2025
आपको बता दें कि रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों को 100 से अधिक दिन हो गए है लेकिन रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं हुआ है। आपको बता दें आंदोलन करने से पहले शिक्षक और अन्य अभ्यार्थियों का कहना है कि पहले हम शांति पूर्वक प्रशासन से आश्वासन लेकर रिजल्ट जारी करवाया जाए अगर प्रशासन हमारी बातों को अनदेखा करता है तो आंदोलन कर सकते है।
मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती परीक्षा को 20 से 29 अप्रैल तक आयोजित करवाया था अब रिजल्ट जारी करने को लेकर उमीदवार लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार के समाने रखना चाहते है लेकिन सरकार फिर भी कोई सुनवाई नहीं करती है तो आंदोलन प्रदर्शन करने हेतु उम्मीदवार तैयार है।MP Varg 2 Bharti News
MP Varg 2 Bharti में विवाद क्यों हुआ, जाने
मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती में विवाद का कारण 12.4 नियम था जिसमें अभ्यर्थियों व प्रशासन के बीच के मतभेद खड़ा हो गया है। जिसको लेकर कट ऑफ और चयन प्रकिया में बदलाव हो सकता है इसी नियम को लेकर शिक्षक और अन्य उमीदवारो ने कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया लेकिन उनको वहा से भी कोई रिजल्ट को लेकर संभावना नजर नहीं आ रही है। अगर आप भी मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर रहे तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन ज़रूर कर ले।
MP Tet Varg 2 Result Kab Aayega 2025
- आपको बता दें इस भर्ती प्रकिया में अभी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग को लेकर विवाद खड़ा हुआ है।
- जिसका कोर्ट द्वारा आदेश आने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
- यह केस भोपाल हाइ कोर्ट दर्ज हुआ है जिसका क्रमांक नंबर 19647/2025 है।
- वर्ग 2 भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया अभी कोर्ट के फैसले पर टिकी है।
- जब कोर्ट का फैसला आयेगा तब रिजल्ट जारी कर दिया है।